अभी-अभीः पटना लौटे तेजस्वी यादव ने दी नीतीश सरकार को सौ दिन की मोहलत, बवाल होना तय

अभी-अभीः पटना लौटे तेजस्वी यादव ने दी नीतीश सरकार को सौ दिन की मोहलत, बवाल होना तय

अभी-अभीः पटना लौटे तेजस्वी यादव ने दी नीतीश सरकार को सौ दिन की मोहलत, बवाल होना तय
Image Slider
Image Slider
Image Slider

Patna: बिहार सरकार के नेताप्रति पक्ष तेजस्वी यादव पटना पहुंचे। जहां उन्होंने मीडिया से बातचीत की। बिहार चुनाव के हार जीत पर तेजस्वी यादव ने खुलकर बात की। नीतीश की एनडीए सरकार को चेतावनी देते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सौ दिन इंतजार करने की बात कहते हुए सराकर को चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र नहीं धनतंत्र से यह चुनाव जीत गया है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि 100 दिनों तक सरकार बनने के बाद मैं किसी भी विषय पर सवाल नहीं उठाऊंगा। मैं इंतजार करूंगा। 100 दिन बीतने का उसके बाद मैं अपनी बातों को जनता के सामने इस सरकार की गलतियों को लेकर सामने आऊंगा। माता बहनों को ₹दो लाख रू  मिलता है कि नहीं देखना होगा। नीतीश सरकार अपना वायदा पूरा करे।

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सरकार के किए वायदों का जिक्र करते हुए कहा कि करोड़ युवाओं को नौकरी मिलता है नहीं। बिहार के हर जिलों में उद्योग लगाने की बात सरकार ने की थी। जनता के बीच जाकर नीतीश कुमार ने कहा था कि बिहार में फैक्ट्री लगेगी,  वह लगते हैं या नहीं। सरकार ने जो घोषणा पत्र जारी किया है। उसे यह जमीन पर लाते हैं या नहीं। यह मैं देखूंगा और उसके बाद बोलूंगा। पूरा देश कह रहा है कि हालिया बिहार विधानसभा चुनाव में लोक हारा और तंत्र जीता। इन्होंने जनतंत्र को धन-तंत्र और मशीन तंत्र बना दिया है। छल-कपट-प्रपंच और मशीनरी से प्राप्त जनादेश को जनता कितना स्वीकार रही है वह सभी जानते है? हम शुरू से ही सकारात्मक राजनीति करते आए है इसलिए सरकार गठन के 100 दिन तक नई सरकार की नीतियों, निर्णयों और कार्यक्रमों पर कोई टिप्पणी नहीं करेंगे लेकिन लोगों के साथ सरकार के कार्यों की विवेचना करते रहेंगे।

डबल इंजन सरकार में अपराध, भ्रष्टाचार, रिश्वतखोरी, पलायन, शिक्षा, चिकित्सा और विधि व्यवस्था का क्या हश्र है यह किसी से छुपा नहीं है? हम चाहते है कि डबल इंजन सरकार अपने घोषणा पत्र पर अमल करें जिसमें प्रदेश की 2.5 करोड़ महिलाओं को 2 लाख रुपए देने का वादा था, 1 करोड़ नौकरियों का प्रण था, हर जिले में 4-5 बड़े उद्योग और फैक्ट्री लगाने समेत अनेक वादें थे। चुनाव पूर्व प्रत्येक विधानसभा में प्रत्यक्ष रूप से ये 1,50,00,00000 ( 150 करोड़) रुपए बांट सकते है तो सरकार गठन पश्चात् नागरिकों की हर मांग हर परिस्थिति में पूर्ण होनी चाहिए।

पटना से रॉबिन की रिपोर्ट